*औंधी पुलिस विभाग ने पुलिस की कार्यशाला से छात्र-छात्राओं को कराया अवगत, साइबर क्राइम समेत अवांछित नुकसान की भी जानकारी*
-पुलिस कि भूमिका , सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर-
मोहला/औंधी
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले औंधी तहसील व थाना औधी के द्वारा डॉक्टर भीमराव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रांगण में राष्ट्रीय निर्माण में पुलिस की भूमिका के बारे में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें औंधी तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें थाना प्रभारी औंधी सतीश साहू एवं अन्य सहकर्मियों के द्वारा पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया गया जिसमें प्रमुख रूप से महिलाओं संबंधित अपराध, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, समेत बाल अपराध व सामान्य जीवन में होने वाले विभिन्न घटनाओं की जानकारी दी गई।

स्कूली छात्र-छात्राएं लगातार नशे की ओर आगे बढ़ रहे हैं जिसके खिलाफ पुलिस विभाग ने अभियान चलाते हुए नशे के दुष्परिणामों को विस्तृत रूप से बताने का प्रयास किया गया है जिसमें खैनी, गुटका समेत अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणाम एवं उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी है।

उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एस आर साहू भीमराव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंधी के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र-छात्राओं थाना प्रभारी औंधी सतीश साहु, पुष्पा आतराम जनपद सदस्य मानपुर, घसिया राम नाग काग्रेस कार्यकर्ता औंधी, सुभाष बघेल मदर लेन्ड स्कूल औंधी, प्रग्या हाई स्कूल औंधी, अभिलाष बाम्बोडे समित स्थानीय नागरिकों एवं विद्यालय समिति के सदस्यों की भी उपस्थिति देखी गई है।