*जिला कलेक्टर सभा कक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक, लंबित विकास कार्यों पर की चर्चा*

*जिला कलेक्टर सभा कक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक, लंबित विकास कार्यों पर की चर्चा*

*- नक्सल प्रभावित परिवारों को कार्ययोजना बना कर करें लाभान्वित-कलेक्टर श्रीमती प्रजापति*

*- एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*

*- शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का बनाए जाति प्रमाण पत्र*

       मोहला 

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक पात्र हितग्राही को विभागीय योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

       कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विशेष रूप से नक्सल पीड़ित परिवारों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास पर समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को ऐसे चिन्हित परिवारों को अपनी विभागीय योजनाओं से जोड़ने कौशल प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी गतिविधियों से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा के दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए, जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत घरों में कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जल विहीन संस्थानों, चिकित्सालय एवं भवनों के प्राप्त सूची पर तेजी से कार्य करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रदान करने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निजी अस्पतालों पर की गई कार्यवाही, निरीक्षण रिपोर्ट और जिले के स्कूलों व छात्रावासों में आयरन गोली वितरण की स्थिति की जानकारी ली। इसी प्रकार शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने, विद्यार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ाने और शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन आवासों की पूर्णता पर तेजी लाने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें।