*धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को नई दिल्ली से औंधी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को नई दिल्ली से औंधी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 *थाना औंधी की प्रभावी कार्यवाही—आरोपी सलाखों के पीछे* 

मोहला

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, मोहला मानपुर अं0 चौकी श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.सी. पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू, थाना औन्धी के नेतृत्व में औन्धी पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

प्राथी नरेश कुमार साहू द्वारा थाना औन्धी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 19.03.2023 को प्रार्थी के द्वारा क्रेडिट एवं बीमा सम्बन्ध की जानकारी के लिए गूगल सर्च करने पर मिले मोबाइल नंबर से फ़ोन कर जानकारी लेने चाहा आरोपी के द्वारा व्हाट्सप्प से लिंक व फॉर्म भेज कर 50 रूपये का पेमेंट करने कहा गया प्राथी ने 50 रुपय का ऑनलाइन पेमेंट कर फॉर्म भेज दिया प्रार्थी के खाता से अलग अलग किस्त कुल 86496 रूपये खाता से पैसा निकलने का मैसेज आया कट गया प्राथी की रिपोर्ट पर थाना आंधी में अपराध क्रमांक 06 /23 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया विवेचना के दैरान प्राथी व गवाहों का पूछताछ कर कथन लिया गया प्रार्थी के बैंक डिटेल से पता चला कि रवि कुमार के खाते में कुल 86496 रूपये गया है आरोपी का पता तलाश उसके निवास स्थान मालोया चंडीगढ़ पंजाब मे जाकर किया गया आरोपी नहीं मिलने पर फरारी पंचनामा तैयार किया गया आरोपी का पता तलाश दो तीन बार जाकर नहीं मिलने पर एवं जार्डन देश फरार होने पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया , लुक आउट नोटिस की तर्ज पर आरोपी को न्यू दिल्ली एयरपोर्ट में ब्यूरो ऑफ़ इमीग्रेशन द्वारा पकड़ा गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक सतीश साहू के हमराह में टीम रवाना किया गया , न्यू दिल्ली पहुंचकर आरोपी रवि कुमार पिता कालू उम्र 28 साल पता पीडब्लूस 2082/2 मलोया चंडीगढ़ पंजाब को अपराध साबित पाए जाने पर दिनांक 15.12.2025 को 14:22 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 मामला अजमानती होने से व दुरी अधिक होने से पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली से ट्रांजीट रिमांड लेकर माननीय न्यायालय राजनांदगाव मे रिमांड हेतु पेश किया जाता है 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना औन्धी व साइबर सेल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।