*NSS योजना के तहत सात दिवसी कैंप दिघवाडी में नशा मुक्ति विषय रही आकर्षण का केंद्र*

*NSS योजना के तहत सात दिवसी कैंप दिघवाडी में नशा मुक्ति विषय रही आकर्षण का केंद्र*

*द्वितीय दिवस पर रात्रि में नम्रता सिंह की उपस्थिति में ग्राम दिघवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर* 

मोहला

आज द्वितीय दिवस के अवसर पर रात्रि समय ग्राम दिघवाड़ी में स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय, मोहला के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह शिविर समाज सेवा, जनजागरूकता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के दौरान NSS के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें गीत, नृत्य एवं विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया गया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन कर नशे के दुष्परिणामों को सरल एवं प्रभावी तरीके से जनमानस तक पहुंचाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश लोगों के बीच गहराई से पहुंचा और उपस्थित ग्रामवासियों ने इसे सराहा।

इस अवसर पर नम्रता सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के उत्साह एवं रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि NSS युवाओं को सेवा, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक जैसे माध्यम समाज में जागरूकता लाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने NSS के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर संगीता मिश्रा (अध्यक्ष, महिला मोर्चा), संतोषी मंडावी (सरपंच, दिघवाड़ी), उषा नागराज (पंच), शिवनाथ ध्रुव (पंच), सन्मत नेताम (पंच), ढालसिंह विश्वकर्मा (वरिष्ठ नागरिक), कनक राजपूत, दिगंबर सिन्हा, लक्षण सिंह (खिलाड़ी), जीवन साहू सहित समस्त ग्रामवासी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने NSS स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी, सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की अपील की।