*गोंड संस्कृति महोत्सव का ग्राम मटेवा में किया गया आयोजन, जिला अध्यक्ष रही उपस्थित*
मटेवा में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं गोंडी संस्कृति महोत्सव का भव्य आयोजन
मोहला
मटेवा में सर्कल स्तरीय शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं गोंडी संस्कृति महोत्सव का सफल, गरिमामय एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष नम्रता सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान को स्मरण करते हुए आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपराओं, संस्कृति, सामाजिक एकता एवं आत्मसम्मान को सशक्त करना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नम्रता सिंह जी ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह जी केवल आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए संघर्ष, साहस और बलिदान की मिसाल हैं। उनका जीवन हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने, समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करने और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गोंडी समाज की भाषा, लोककला, संस्कृति, रीति-रिवाज एवं परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं, जिनका संरक्षण और संवर्धन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
महोत्सव के दौरान गोंडी समाज के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य, लोकगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने पूरे वातावरण को उल्लास, गौरव और सांस्कृतिक चेतना से भर दिया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं एवं ग्रामीणजनों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही, जो आयोजन की सफलता और सामाजिक एकता का प्रतीक बनी।

इस अवसर पर मोहन हिड़को (अध्यक्ष, संभाग), डी. आर. आंचला (संभाग उपाध्यक्ष), पूर्णानंद नेताम, सुभद्रा नेताम, नरेंद्र सिंह नेताम (पूर्व संभाग अध्यक्ष), जगत सलामे (पूर्व संभाग अध्यक्ष), मानसाय बोगा (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), तुका राम कोर्राम (सर्व आदिवासी समाज, जिला बालोद), कपिल कोमरे, पुरण कुमेटी, अगनू कुमेटी, सरोज मंडावी, अहिल्या सोरी (सरपंच, ग्राम पंचायत मटेवा) सहित समस्त गोंड समाज एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में शहीद वीर नारायण सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक संरक्षण, सामाजिक समरसता और एकजुटता के संकल्प के साथ आयोजन का समापन किया गया।