रायपुर में महिला पत्रकार को ट्रेलर ने कुचला, हालत गंभीर
आर के देवांगन
रायपुर में महिला पत्रकार को ट्रेलर ने कुचला, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़//राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिला पत्रकार गायत्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
हादसे के दौरान गायत्री सिंह का मोबाइल फोन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे तत्काल संपर्क करने में कठिनाई हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला पत्रकार सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि घायल महिला को तत्काल डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के केजुअल्टी ट्रामा यूनिट में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और सर्जरी के साथ अंपुटेशन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की गई। ट्रेलर चालक फिलहाल फरार है। पुलिस तेज गति और लापरवाही को हादसे की प्रारंभिक वजह मान रही है। चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
इस घटना को लेकर परिवार और पत्रकार संगठनों ने गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि महिला पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने चाहिए और सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना के समय संदिग्ध ट्रक या वाहन देखा हो, तो तुरंत तेलीबांधा थाना को सूचना दें। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, गायत्री सिंह को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और इलाज जारी है।
इस हादसे ने एक बार फिर राजधानी में सड़क सुरक्षा और भारी वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है।