*ग्राम साल्हे में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई जिला पंचायत अध्यक्ष*

*ग्राम साल्हे में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई जिला पंचायत अध्यक्ष*

ग्राम साल्हे में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

मोहला

ग्राम साल्हे में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में नम्रता सिंह जी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से राजेश पारोटी (सरपंच, पाटनवाढ़वी), फागू राम नेताम, ईश्वर दखने, रामदास कीचक, शेखनाबी, नारायण कोरेटी, तानुराम कोरेटी (ग्राम पटेल), शीला बाई (उप सरपंच, पाटनवाढ़वी), सुवेंद्र चंद्रवंशी, चंदभागी वालेदेकर (शिक्षक) सहित समस्त शिक्षकगण, प्रतिभागी बच्चे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा खेल भावना को बनाए रखने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया। संपूर्ण आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।